वनांचल कॉलेज के पास अहले सुबह हुआ दर्दनाक हादसा, आक्रोशित लोगों ने किया गिरिडीह-धनबाद मेन रोड को जाम
Amit Sahay/ Giridih : गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वनांचल कॉलेज के समीप अहले सुबह दर्दनाक सड़क हादसा में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतकों की पहचान पचम्बा थाना क्षेत्र के बिशनपुर बोडो निवासी अनीस अहमद एवं झगरी पंडित मुहल्ला निवासी शंकर साव के रूप में की गई है। वह अपने सहयोगी शंकर साव के साथ बाइक से बालमुकुंद स्पंज फैक्ट्री में ड्यूटी करने काफी तेज रफ्तार से जा रहा था। इसी दौरान उदनाबाद निवासी प्रकाश वर्मा भी अपनी बाइक से किसी काम से गिरिडीह आ रहा था। दोनों की बाइक डांडीडीह (बुढ़ियाडीह) स्थित वनांचल कॉलेज के पास आपस में टकरा गई। तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। इसी बीच गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार टेलर अनीस को कुचलकर निकल गया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार शंकर साव गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एक टोटो पर लेकर दोनों घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही शंकर साव ने भी दम तोड़ दिया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद हटा जाम
आक्रोशित लोगों ने मौत के बाद गिरिडीह- धनबाद मुख्य सड़क को जाम कर दिया और मुआवजा की मांग करने लगे। सूचना पाकर मुफ्फसिल थाने की पुलिस सदल-बल घटना स्थल पर पहुंच कर जाम हटाने की कोशिश की, लेकिन नकाम रही। अंचलाधिकारी असलम अंसारी और बीडीओ गणेश रजक भी घटनास्थल पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किए। सूचना पाकर मंत्री सुदिव्य सोनू, भाजपा नेता दिनेश यादव, माले नेता राजेश सिन्हा, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव भी पहुंचे और लोगों को मुआवजा दिलाने का भरोसा देकर जाम हटवाया।
Giridih: Two bikes collided, fell on the road, crushed by Taylor, two youth died
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.