angara(ranchi) मध्य विद्यालय रेशम में शुक्रवार को स्मार्ट क्लास का उदघाटन किया गया। इसका उदघाटन खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने किया। सेकी ने पहल योजना के तहत सीएसआर फंड से रेशम स्कूम में दो स्मार्ट क्लास रूम बनाया गया है। दो बड़ा एलईडी लगाया गया है। सेकी को इस काम में एक्स्ट्रा मार्क्स एजुकेशन फाउंडेशन कर रही है। विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि स्मार्ट क्लास होने से बच्चों में शिक्षा का गुणात्मक विकास होगा। वे अपने आप को देश-दुनिया की अद्यतन जानकारी से अपडेट होते रहेंगे। आज के प्रतिस्पर्धात्मक समय में स्मार्ट क्लास होना जरूरी है। सेकी के वरीय प्रबंधक पल्लव यदु ने बताया कि अनगड़ा प्रखंड के 12 स्कूलों में दो दो स्मार्ट क्लास रूम बनाया गया है। उक्त स्कूलों में दो दो बड़ा एलईडी लगाया गया है। सेकी लगातार आसपास के स्कलों में गुणात्मक परिर्वतन के लिए काम कर रहा है। भविष्य में गेतलसूद सहित अन्य स्कूलों को आदर्श बनाया जाएगा। मौके पर स्कूल के प्रधानध्यापक प्रेमचंद बेदिया व प्रबंध समिति ने स्कूल के चहारदीवारी के उपर तार फेंसिंग व दो अतिरिक्त कमरा निर्माण की मांग की। संचालन शिक्षक शंकर बेदिया ने किया। इस अवसर पर जिला स्कूली शिक्षा पदाधिकारी बादल राज, अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव, गेतलसूद मुखिया शांति मुण्डा, उपमुखिया शंकर बैठा, सेकी के प्रबंधक आशीष कुमार यादव, एतवा उरांव, किशुन बड़ाईक, कुंजकिशोर उरांव, सीताराम बांडो, श्रवण महतो, बाबूलाल महतो, कृष्णा बड़ाईक, सुरेश उरांव, आलोक सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.