angara(ranchi) प्रखंड के दुबलाबेड़ा में शुक्रवार को एक क्रिटिकल आदान वितरण कार्यक्रम का आयोजन इफको द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गांव के 50 प्रगतिशील महिला एवं पुरुष किसानों का चयन कर उन्हें खेती में नवीनतम तकनीक का समावेश करने की जानकारी दी गई। पारम्परिक रासायनिक उर्वरकों के जगह पर नैनो उर्वरकों का प्रयोग कर अच्छी और पर्यावरण हितैषी खेती के संबंध मे विस्तार से बताया गया। नैनो उर्वरकों का विभिन्न फसलों में कैसे कब और कितनी मात्रा मे प्रयोग किया जाना चाहिए इसकी भी जानकारी दी गई ताकि किसान इन नवीनतम एवं नैनो तकनीक से निर्मित उर्वरकों का बेहतर ढंग से प्रयोग कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सके। इस अवसर पर इफको के राज्य विपणन प्रबन्धक डॉ शशि भूषण समदर्शी ने सभी किसानों को इफको की ओर से सब्जी फ़सल में प्रयोग के लिए नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, सागरिका एवं जैव उर्वरक किट का निःशुल्क वितरण किया।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.