GA4-314340326 Mahashivaratri : देवघर में बाबा बैद्यनाथ व मां पार्वती मंदिर के शिखर से उतारे गए पंचशूल, होगी विशेष पूजा

Mahashivaratri : देवघर में बाबा बैद्यनाथ व मां पार्वती मंदिर के शिखर से उतारे गए पंचशूल, होगी विशेष पूजा

बाबा मंदिर से पंचशूल उतारते पुरोहित।

Deoghar : महाशिवरात्रि को लेकर सोमवार को बाबा बैद्यनाथ और मैया पार्वती मंदिर के शिखर पर लगे पंचशूलों को उतारा गया, जिसकी मंगलवार को विशेष पूजा-अर्चना होगी। दोनों मंदिरों के पंचशूलों को उतारने के बाद उनका मिलन कराया गया। यह परंपरा काफी प्राचीन है। इस दौरान पंचशूलों को स्पर्श करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने मस्तक सटाकर पंचशूलों को नमन किया और बाबा बैद्यनाथ और मैया पार्वती का आशीर्वाद लिया। बैद्यनाथ मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने बताया कि मंगलवार को सारे मंदिरों से उतारे गए पंचशूलों की विशेष पूजा-अर्चना होगी। दोपहर में भंडारी  परिवार की अगुवाई में भंडारियों की टोली ने दोनों मंदिरों के पंचशूल को उतारा।पंचशूलों को स्पर्श करने के लिए मौजूद भक्त बाबा बैद्यनाथ का जयकारा लगा रहे थे। बैद्यनाथ मंदिर के सरदार पंडा गुलाबनंद ओझा और उवके परिजनों ने भी पंचशूलों का नमन कर आशीर्वाद लिया। पंचशूलों को उतारने के बाद बाबा बैद्यनाथ व मां पार्वती के मंदिर के बीच के गठबंधन को खोला गया। गठबंधन का धागा लेने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह गठबंधन अखंड सुहाग का प्रतीक माना जाता है और साल में सिर्फ शिवरात्रि से एक-दो दिन पहले ही इसे खोला जाता है।

पंचशूल को स्पर्श करने के लिए उमड़े भक्त 


Mahashivaratri: Panchshool was taken down from the peak of Baba Baidyanath and Maa Parvati temple in Deoghar, special worship will be done

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم