GA4-314340326 कौशल विकास के लिए कार्ययोजना बनाएं : एसी

कौशल विकास के लिए कार्ययोजना बनाएं : एसी

 अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक 

जिला कौशल समिति की बैठक में शामिल अफसर।

Giridih /Amit Sahay : अपर समाहर्त्ता (एसी) , गिरिडीह की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जिला कौशल समिति की बैठक हुई। इसमें उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने स्तर से कौशल विकास के लिए कार्ययोजना बनाएं और रोजगार से जोड़ने के लिए सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करें। गिरिडीह जिले में स्थित कारखाना / अस्पताल /मॉल / वित्तिय संस्थानों को यदि कुशल कर्मी की जरूरत है, वो जिले में प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षण सेवा प्रदात्ता से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही, उन्होनें कहा कि गिरिडीह में कारखाना /अस्पताल/ मॉल/ होटल व्यवसाय, हेवी व्हीकल व उसकी मरम्मत सहित रोजगार के अन्य साधन हैं। इसे ध्यान में रखकर कौशल विकास केन्द्रों में लोगों को प्रशिक्षित करें। बैठक में जिला कौशल समन्वयक नवलेश निहार ने मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत दीनदयाल उपध्याय कौशल केंद्र, सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना, बिरसा एवं एक्सेल योजना के बारे में विस्तृत जानकारी सभी जिला कौशल समितियों के सदस्यों को दी जाए। नवलेश ने बताया कि जिले में कुल 14 प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं।

झारखंड के युवाओं को स्किल्ड करना योगजना का उद्देश्य

जिला कौशल पदाधिकारी रवि शंकर ने योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि झारखंड के युवाओं के लिए स्वरोजगार और उद्यमशीलता कौशल विकसित करना, युवाओं की रोजगार की क्षमता में वृद्धि करना उन्हे झारखंड एवं भारत के आर्थिक विकास के लिए सशक्त योजना बनाना  का मुख्य उद्देश्य है। बैठक में जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जेएसएलपीएस, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, अध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि एवं गिरिडीह में कार्य कर रहे सभी प्रशिक्षण सेवा प्रदात्ता के प्रतिनिधि इत्यादि उपस्थित थे।


Make action plan for skill development: AC

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم