GA4-314340326 अब मंईयां सम्मान योजना में साइबर ठगों ने लगाई सेंध, 12 गिरफ्तार

अब मंईयां सम्मान योजना में साइबर ठगों ने लगाई सेंध, 12 गिरफ्तार

 17 मोबाइल और 23 सिम बरामद 

देवघर सदर थाना।

Deoghar : साइबर थाने की पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र के नैयाडीह और जसीडीह इलाके के पैनी गांव में छापेमारी कर बारह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 17 मोबाइल और 23 सिम बरामद हुआ है। ये साइबर ठग हाल में शुरू हुए मंईयां सम्मान योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओं को फोन करते थे और उनसे गोपनीय जानकारी लेकर खातों से पैसे उड़ा लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों में श्याम सुंदर दास (डुमरिया, पथरड्डा), विक्रम दास (चकबगजोरा, मधुपुर), अमित मंडल (खगड़िया, मोहनपुर), कुंदन दास (ग्राम पसिया, मधुपुर), गुलाम जिलानी (चेतनारी, पाथरोल), अख्तर अंसारी (लतासारे, मोहनपुर), सफाकत अंसारी, सरफराज अंसारी, सिराज अंसारी (तीनों नागादरी, करौं), सूरज दास (बिरनियां, देवीपुर), अनिल दास (कुरुमटांड़, कुंडा), नितेश दास (रानीबांध, सारठ) शामिल हैं। एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के बारे में उक्त साइबर ठग गिरोह के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने टीम गठित कर छापेमारी करवाई तो पुलिस को सफलता मिली। गिरफ्तार साइबर ठग 

पांच तरीके से कर रहे थे ठगी

ब्लॉक लेवल सरकारी पदाधिकारी बनकर लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे किसान समृद्धि योजना, मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। एसबीआई क्रेडिट कार्ड, टाटा कार्ड यूजर्स को फ र्जी लिक, एप फाइल भेजकर अपडेट करने के नाम  पर क्रेडिट कार्ड डिटेल्स लेकर आॅनलाइन ठगी करते थे। एसबीआई बैंक कस्टमरर को केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर कार्ड डिटेल्स लेकर लेकर ठगी करते थे। फर्जी फोन-पे, पेटीएम, कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैशबैक का झांसा देकर ठगी करते थे। लोगों को बैंक का पदाधिकारी बनकर फोन करते थे और एटीएम बंद होने और उसे चालू कराने के लिए सिरीज कॉल कर और ओटीपी लेकर ठगी करते थे। गिरफ्तार श्याम सुंदर दास के खिलाफ  साइबर थाने में पहले से केस दर्ज है। आरोपियों के पास से बरामद 11 मोबाइल नंबरों के खिलाफ प्रतिबिंब एप पर शिकायत दर्ज है।

Now cyber thugs broke into Mainiya Samman Yojana, 12 arrested





Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم