silli(ranchi) मुरी स्टेशन से बुधवार की शाम ट्रेन से उमरा के लिए चौदह जायरीन मक्का और मदीना के लिए रवाना हुए। जिन्हें सिल्ली प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र बड़ाइक ने माला पहनाकर शुभकामनाएं देते हुए रवाना किए। इस अवसर पर प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक ने कहा कि बड़े ही खुश नसीब होते हैं वह लोग जिन्हें मक्का और मदीना की तीर्थ यात्रा नसीब होती है। खुशी-खुशी मक्का-मदीना की यात्रा के लिए रवाना किया साथ ही देश दुनिया के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी। तीर्थ यात्री में सुलुमजुडी से मोहम्मद हारून,गुलाम मुस्तफा, सज्जाद अंसारी, अनवर हुसैन,मेराज अंसारी, इमाम साहब मौलाना तबारक हुसैन, महीरुददीन, महबूब आलम समेत पांच महिला सदस्य भी शामिल है। इस दौरान मुरी सिल्ली के ग्रामीण एवं सीमावर्ती क्षेत्रों से मुस्लिम समुदाय के लोग स्टेशन पहुंचे।सभी लोगों ने तीर्थ यात्री के उपर फुल बरसाए तथा गले मिलकर विदाई दी।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.