बच्चों के कटे होंठ, जली हुई चमड़ी को ठीक किया
![]() |
बच्ची की सर्जरी करतीं डॉक्टर। |
Amit Sahai/ Giridih : रोटरी गिरिडीह (Rotary Giridih) द्वारा आयोजित सात दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी कैंप के तीसरे दिन सोमवार को यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया, अमेरिका (University of Virginia, USA) से आए डॉ. टॉम कैम्पर एवं डॉ. जोनाथन ब्लैक के नेतृत्व 16 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने 12 मरीजों की सफल प्लास्टिक सर्जरी की।इनमें अधिकतर बच्चें हैं, जिनके कटे होंठ, जलने के कारण सटी अंगुलियों की सर्जरी हुई। कैंप के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, सचिव मयंक राजगढ़िया, कैंप संयोजक बिजय सिंह, सुभाष घोष, नवीन सेठी, मनीष तर्वे, विकास बगड़िया, अमित गुप्ता, राजेश जालान, डॉ. विनय गुप्ता, अंशुल जैन, शरद रूंगटा, आशीष तर्वे, नरेंद्र सिंह, संतोष अग्रवाल, संतोष गोयनका, विकास बसईवाला, राजेंद्र भारतिया, सिद्धार्थ जैन, दिलीप जैन, उत्तम दत्ता, गुरप्रीत सिंह, सारंग केडिया, प्रदीप डालमिया, अभिषेक जैन, तरणजीत सिंह, मनीष वर्णवाल, डॉ. विकास माथुर, स्नेह सेठी, नेहा राजगढ़िया, मोना चूड़ीवाला, निशा जैन, स्मिता वर्णवाल, नीतू जैन, रंजिता तर्वे, नम्रता केडिया, मंजुश्री सिंह आदि सदस्यों का अहम योगदान रहा।
Rotary Giridih: Doctors from America performed successful plastic surgery on 12 patients.
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.