GA4-314340326 SKMU : वीसी से समझौते के बाद 77 वें दिन विवि और कॉलेज कर्मचारी की हड़ताल खत्म

SKMU : वीसी से समझौते के बाद 77 वें दिन विवि और कॉलेज कर्मचारी की हड़ताल खत्म

Deoghar :  विवि एवं महाविद्यालय प्रक्षेत्रीय कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को दुमका में एसकेएमयू के कुलपति डॉ. प्रो. विमल प्रसाद सिंह और कुलसचिव राजीव कुमार से मिला और 77 दिनों से चली आ रही हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा की। कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि विवि और प्रक्षेत्रीय कर्मचारी महासंघ के बीच हुए समझौते के आलोक में मंगलवार को हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गई। मौैके पर महासंघ के प्रक्षेत्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष परिमल कुंदन, महासचिव नेतलाल मिर्धा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। संजय मिश्रा ने बताया कि एक जनवरी 2016 से जिनकी भी नियुक्ति हुई थी, सबों को सातवां वेतनमान मिलेगा। साथ ही कुछ कर्मचारियों का एचआरडी से फिक्सेशन भी आ गया है। उन लोगों को भी सातवां वेतनमान मिलने का रास्ता साफ हो गया है। जिन कर्मचारियों को एसीपी मिला था और बीच में किसी कारणवश काट लिया गया था, उनको फिर से इसका लाभ दिया जाएगा। संजय  जिनका एचआरडी से सातवां वेतनमान फिक्सेशन आया है, उनको सर्विस बुक सेवा संपुष्ट होने के बाद मिलेगा। कुलपति और कुलसचिव की मौजूदगी में हुए समझौते में उक्त सारे बिंदु शामिल हैं। जिसके बाद 77 वें दिन मंगलवार को कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई।


SKMU: University and college employees' strike ends on 77th day after agreement with VC




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم