GA4-314340326 क्रिकेट स्पोर्ट्स इवेंट की विजेता बनी सचिन कुमार महतो की फीटर टीम

क्रिकेट स्पोर्ट्स इवेंट की विजेता बनी सचिन कुमार महतो की फीटर टीम

Angara (Ranchi)  सरोजिनी टेक्निकल इंस्टीट्यूट लालगंज में बुधवार को एक दिवसीय क्रिकेट स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन हुआ। विजेता 2024-2026 सत्र की फीटर (कप्तान सचिन कुमार महतो) टीम रही। उपविजेता फीटर ब्रांच (कप्तान भरत महतो) की टीम रही। दोनों टीमों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत दिया या गया। इवेंट में इंटर ट्रेड की कुल 14 टीमें शामिल हुईं। मुख्य अतिथि प्रिंसिपल आई. संतोष, विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र प्रसाद अशोक व संस्थान के एचओडी सोरेन महतो थे। मौके पर आई. संतोष ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के बीच स्पोर्ट्स इवेंट होने से प्रशिक्षुओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। अच्छे स्वास्थ्य पर ही आप की गुणवत्ता निर्भर करती है। और, इसके लिए समय-समय पर स्पोर्टस एक्टिविटिज होते रहना चाहिए। मौके पर हुसैन, मिथुन पंडित, पंकज महतो, राजेन्द्र महतो, सींटू गोस्वामी, प्रवीण महतो, रामदयाल टूटी आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم