![]() |
कार्यशाला को संबोधित करते डीसी विशाल सागर। |
Deoghar : डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में शिल्पग्राम में साथ मिलकर एक बेहतर इंटरनेट थीम के तहत सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शिल्पग्राम आॅडिटोरियम में किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीसी विशाल सागर ने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य इंटरनेट के सुरक्षित और जिम्मेदाराना उपयोग के प्रति जागरूकता फैलाना है। खासकर बच्चों और युवाओं के बीच इंटरनेट एक शक्तिशाली माध्यम है, लेकिन इसके साथ साइबर अपराध, डेटा चोरी, ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर बुलिंग जैसी समस्याएं भी बढ़ी हैं। इसलिए इस दिवस के जरिए लोगों को साइबर सुरक्षा, डिजिटल प्राइवेसी और इंटरनेट के सकारात्मक उपयोग के प्रति जागरूक और सुरक्षित करने का प्रयास किया जाता है। इंटरनेट और सोशल मीडिया ने हमारे जीवन मे अपनी पैठ बनाई है। उसका सकारात्मक कम नकारात्मक ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है, जिससे हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता हैं। आज एआई लार्ज लैंग्वेज मॉडल, चैट जीपीटी जैसे टूल्स का उपयोग सही तरीके से करने की आवश्यकता है, अर्थात इंटरनेट और सोशल मीडिया का उपयोग सही मायने में आवश्यकता अनुरूप करने की जरूरत हैं। डिजिटल अरेस्ट और फिशिंग से जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत है। कार्यशाला में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सरिता भारती, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, विभिन्न थानों के थाना प्रभारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, विभिन्न बैंकों के अधिकारी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य, एनआईसी के इंजीनियर एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी, कर्मी व स्कूली बच्चे, स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
Safe Internet day: Need to be cautious about digital arrest and phishing: DC
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.