GA4-314340326 Giridih : सुरक्षाकर्मियों ने भाकपा माओवादी की साजिश को किया नाकाम

Giridih : सुरक्षाकर्मियों ने भाकपा माओवादी की साजिश को किया नाकाम

 चार बंडल कोडेक्स तार, 5 डेटोनेटर, 20 किलो विस्फोटक पाउडर, 111 जिलेटीन स्टिक्स बरामद 

जंगल से बरामद सामान के साथ जवान।
Gridih : पुलिस और सीआरपीएफ की 154 बटालियन ने नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। गिरिडीह जिले के खुखरा थाना क्षेत्र के गार्दी और मर्मी के जंगलों में छुपाकर रखे गए बम बनाने का सामान बरामद किया है। सुरक्षा बलों को चार बंडल कोडेक्स वायर, पांच डेटोनेटर, 20 किलो विस्फोटक पाउडर, 111 जिलेटीन स्टिक, डेढ़ किलो नेल आयरन और 200 लीटर सेंटोक्स मिले हैं। सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी दलजीन सिंह भाटी और एएसपी अभियान सुरजीत कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

Security personnel foiled CPI Maoist's conspiracy


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم