दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस का वैक्यूम लीकेज दुरुस्त करने के में हुआ हादसा
![]() |
ट्रेन में फंसे रेलकर्मी को देखते लोग। |
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, डाउन दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस मधुपुर स्टेशन के चार नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची। ट्रेन की स्लीपर एस-4 बोगी में वैक्यूम की लीकेज की समस्या था, जिसे दुरुस्त करने के लिए कैरेज एंड वैगन विभाग के सीनियर टेक्नीशियन सुभाष मंडल पहुंचे। वैक्यूम लीकेज को ठीक करने जैसे झुके कि ट्रेन के पायलच ने अचानक इंजन को स्टार्ट कर दिया। इसी इस दौरान हादसा हुआ। काफी देर तक तक रेल कर्मी उसमें फंसा रहा। घंटे भर की जद्दोजहद के बाद दो बोगियों के बीच फंसे रेलकर्मी को बाहर निकल कर प्राथमिक उपचार के लिए रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
Senior railway technician dies after being hit by train while on duty in Madhupur
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.