GA4-314340326 सिल्ली के युवक ने रांची के चुटिया में फांसी लगाकर की आत्महत्या

सिल्ली के युवक ने रांची के चुटिया में फांसी लगाकर की आत्महत्या

 

मृतक राजीव महतो
silli(ranchi)  सिल्ली के राजीव महतो(25) पिता दही महतो ने रांची में रांची में शनिवार को सुसाइट कर लिया। उसने चुटिया स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकार आत्महत्या की। राजीव सिल्ली थाना क्षेत्र के सुंडील कर रहनेवाला था। चुटिया में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। चुटिया थाना की पुलिस ने रविवार को शव को पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया। इधर घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। शनिवार रात मोबाइल से आपने  साथियों एवं परिजनों से  बात कर अपने कमरे में सो गया। सुबह काफी देर तक उसके कमरे से बाहर नहीं निकलने पर पड़ोस के कमरों मे रह रहे दोस्तो ने आवाज दी पर उसके कमरे से कोई जवाब नहीं आया। जिसपर दोस्तों ने दरवाजा तोड़ कमरे अंदर पहुचा जहां अंदर का दृश्य देखकर सभी लोग दंग रह गए। मृतक राजू कुमार पंखे के सहारे रस्सी से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था। इसकी सूचना चुटिया थाना को  दी गई। आत्महत्या किस कारण से किया इसका पता नहीं चल पाया है। इधर चुटिया पुलिस ने बताया कि आत्महत्या या हत्या है इसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم