GA4-314340326 ननद-भौजी का झगड़ा: बीच बचाव करने पहुंची महिला को भौजी ने धुना, थाना में शिकायत करने पर फिर से धुना

ननद-भौजी का झगड़ा: बीच बचाव करने पहुंची महिला को भौजी ने धुना, थाना में शिकायत करने पर फिर से धुना

 

अनिल कुमार चौधरी/ angara(ranchi) अनगड़ा थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में शनिवार की सुबह में किसी बात को लेकर ननद रूकैया खातून(पति एहसान खान) व भौजी फराना खातून(पति असहाब खान) के बीच हो रहे झगड़ें को बीच बचाव कर शांत कराने पहुंची सोनी परवीन(पति मो. परवेज) की भौजी ने जमकर धुन दिया। बाद में भैजी ने गैस के स्टेन से सोनी के सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया। सोनी के उपर चाकू से भी हमले का प्रयास किया गया। इस घटना के बाद सोनी अपने पति परवेज के साथ अनगड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराकर इंजुरी कराने सीएचसी अनगड़ा जा रही थी। 

शिकायत करने पर अनगड़ा थाना गेट के सामने फिर से धुना, एसएसबी के जवानों ने किया बीच-बचाव

जैसे ही दंपति थाना गेट से बाहर निकला पहले से खड़े फराना का पिता कांके के हुसीर निवासी जहांगीर अंसारी, बहनोई महेशपुर निवासी रुस्तम खान उर्फ टेनू, बहन अंजुम खातून एवं फराना ने मिलकर फिर से सोनी व उसके पति परवेज के उपर हमला कर दिया। परवेज को हेलमेट से जमकर पिटाई की गई। बाद में थाना गेट में तैनात एसएसबी के जवानों ने मारपीट को खत्म किया। परवेज खान के सिर व चेहरे में चोट लगी है। 

दोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

इस मामले में अनगड़ा थाना में दोनों पक्ष की ओर से एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सोनी परवीन के बयान पर फराना खातून, जहांगीर अंसारी, रुस्तम खान उर्फ टेनू एवं अंजुम परवीन खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जबकी अंजुम खातून के बयान पर सोनी परवीन, पम्मी खातून, जैनुल खान, फैशन खातून एवं कलेमुन खातून के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज एवं गला दबाकर जान से मारने की कोशिश किए जाने का आरोप लगाते मामला दर्ज किया गया है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم