Deoghar: केकेएन स्टेडियम में चल रहे केकेएन टूनार्मेंट उर्फ बालो दा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें एमएससी आनसोल और ग्रीन बुलेट झारखंड की टीम के बीच मुकाबला हुआ। पहले हाफ में आसनसोल की टीम ने 1-0 की बढ़Þत बना लिया। वहीं झारखंड की टीम कई कोशिशों के बाद भी गोल नहीं कर पाई। दूसरे हाफ में काफी आक्रमक खेल हुआ, लेकिन अंतिम समय पर आसनसोल एमएससी फिर से दूसरा गोल दागकर 2-0 से विजयी रही। मौके पर मुख्य अतिथि पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ. प्रो. सुरेश भारद्वाज, मंत्री अरुणानंद झा, भाजपा नेता पंकज भादौरिया, केकेएन ग्रुप के सचिव सोमेश पंडित, पूर्व खिलाड़ी श्याम झा, दीपू श्रृंगारी, निर्णायक राजा विश्वास, किशन दास, विक्की कुमार, मनोज सोरेन, गणेश श्रृंगारी, रेफरी इंचार्ज संजय चटर्जी, रामाशंकर फलाहारी, संदीप गोस्वामी, केकेएन ग्र्रुप के अध्यक्ष राकेश नरौने उर्फ सुग्गा, राजेश नरौने, अरुणचरण मिश्रा, अजीत राउत, सचिन मिश्रा मौजूद थे।
Sports News: Asansol MSC wins 2-0 in women's football match
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.