Deoghar : केकेएन स्टेडियम में चल रहे केकेएन टूनार्मेंट उर्फ बालो दा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में दूसरा सेमीफाइनल पुरुलिया और जामुड़िया के बीच खेला गया। मैच में दोनों ही टीमें एक गोल कर बराबरी पर रही। जिसके बाद टाई ब्रेकर का सहारा लेना पड़ा। लेकिन, टाई ब्रेकर में भी दोनों ही टीमें 5-5 के बराबरी पर थी। उसके बाद सडन डेथ में जमुड़िया की टीम गोल करने में नाकाम रही और पुरुलिया की टीम गोलकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। मैच में निर्णायक की भूमिका में मनोज सोरेन, सहायक रेफरी पप्पू सिंह, राजा विश्वास, किशन दास, गणेश श्रृंगारी और रेफरी इंचार्ज संजय चटर्जी मौजूद थे। मौके पर केकेएन ग्रुप के सचिव सोमेश पंडित मौैजूद थे।पुरुलिया की टीम
Sports News: Purulia team reached the finals
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.