GA4-314340326 एएस पब्लिक स्कूल: छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा

एएस पब्लिक स्कूल: छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा

पुरस्कार देते शहजाद आलम
 Ranchi/ एएस पब्लिक स्कूल, रांची में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के मुख्य सिद्धांतों, अवधारणाओं एवं तथ्यों को विज्ञान परियोजनाओं व मॉडल के माध्यम से बड़े ही रोचक, व्यवहारिक व सरल तरीके से प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद-11 के प्रतिनिधि कुलभुषण डुंगडुंग, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सोहेल अख्तर, आजसू बुद्धिजीवी मंच के रांची जिलाध्यक्ष शहजाद आलम, श्रीकांत थे। “सौर उर्जा का भविष्य” विषय पर विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से माडल प्रस्तुत करने पर प्रथम पुरस्कार अल्तमश शहजादा, रिमशा रहमानी, आदिल अकमल, अलमास प्रवीण की टीम को विजेता घोषित किया गया।

“ऑटोमेटिक इमेरजेंसी ब्रेक” पर माडल बनानेवाले फैजान अंसारी, महविश प्रवीण, सगुफ्ता प्रवीण की टीम विजेता बनी। मानव हृदय की कार्यशैली पर माडल प्रस्तुत करनेवाले सामियां खानम, जन्नत प्रवीण, उजमा, सौमिया प्रवीण की टीम विजेता बनी। सभी को मेडल व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एएस पब्लिक स्कूल के निदेशक मसीहुद्दीन खान, प्राचार्य अरहम मसीह और सभी शिक्षकों ने विज्ञान प्रदर्शनी को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم