GA4-314340326 देवघर में सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का होगा ऐतिहासिक आयोजन : डॉ. सुनील खवाड़े

देवघर में सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का होगा ऐतिहासिक आयोजन : डॉ. सुनील खवाड़े

 23 से 25 मार्च तक जसीडीह में होगी प्रतियोगिता

बैठक में शामिल डॉ. सुनील खवाड़े व अन्य।
Deoghar : झारखंड हैंडबॉल संघ के निर्देश पर 23 से 25 मार्च तक देवघर में 39 वां राज्य स्तरीय सब जूनियर  बालक-बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इसे लेकर जसीडीह के रामकृष्णन विवेकानंद विद्या मंदिर में समाजसेवी सह देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के निदेशक सौगता कर भी मौजूद थे। प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गई है। रामकृष्णन विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में खिलाडियों को अच्छी सुविधा दी जाएगी। प्रतियोगिता के लिए पूरे राज्य से करीब 350 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। बैठक में  देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े  ने कहा कि इस तरह के आयोजन से झारखंड खेल के क्षेत्र में अग्रणी बनेगा और खिलाड़ियों का मनोबल भी ऊंचा रहेगा। उन्होंने विद्यालय के निदेशक को सफल आयोजन करने के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं विद्यालय के निदेशक सौगता कर ने कहा कि आयोजन स्थल के रूप मे चुने जाने के लिए विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि देवघर को खेल के क्षेत्र मे अग्रणी बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधन हर सम्भव प्रयास करता रहेगा। बैठक में जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा, जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नवीन शर्मा, जिला हैंडबॉल संघ के सचिव राजेश रंजन, विद्यालय के उपप्राचार्य सुनील कुमार मौजूद थे।

Sub-junior handball competition will be organized historically in Deoghar: Dr. Sunil Khawade


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم