GA4-314340326 तुरूप टोल प्लाजा अवैध, एक माह के अंदर बंद नही किया तो होगा मेगा जनआंदोलन: रामकुमार पाहन

तुरूप टोल प्लाजा अवैध, एक माह के अंदर बंद नही किया तो होगा मेगा जनआंदोलन: रामकुमार पाहन

रामकुमार पाहन
angara(ranchi) पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने नियम विरूद्ध चलाये जा रहे रिंग रोड स्थित तुरूप टोल प्लाजा को बंद करने की मांग की है। रामकुमार पाहन ने बताया कि केन्द्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गड़करी ने संसद में दिए अपने भाषण में कहा था कि दो टोल प्लाजा की दूरी कम से कम 60 किमी होनी चाहिए। अगर देश में कही ऐसा होता है तो 60 किमी के अंदर आनेवाली टोल प्लाजा को बंद किया जाएगा। ज्ञात हो कि एनएच 33 में मात्र पचास किमी की दूरी के अंदर ही तीन टोल प्लाजा से टोल की वसूली की जा रही है। चुटुपालू, तुरूप व बुंडू में तीन जगहों पर टोल प्लाजा संचालित है। रामकुमार पाहन ने बताया कि तुरूप में मात्र बीस किमी की दूरी में ही टोल प्लाजा का संचालन किया जा रहा है। गैर कानूनी तरीके से टोल प्लाजा का संचालन कर जनता से अवैध वसूली की जा रही है। एक माह के अंदर तुरूप टोल प्लाजा को बंद नही किया तो मार्च में मेगा जनआंदोलन कर टोल प्लाजा को बंद करा दिया जाएगा। रामकुमार पाहन ने बताया कि अन्य टोल प्लाजा में 20 किमी एरिया के स्थानीय लोगों को निशुल्क आवागमन कराया जाए। आधारकार्ड दिखाकर आवाजाही कराया जाए।  

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم