GA4-314340326 तस्करी की नीयत से ले जा रहे मवेशी को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने छोड़ा

तस्करी की नीयत से ले जा रहे मवेशी को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने छोड़ा

 

तस्करी के लिए ले जाया जा रहा मवेशी
Angara(ranchi)  तस्करी करने की नीयत से ले जा रहे गोवंशीय मवेशी को  सोमवार को ग्रामीणों ने अनगड़ा थाना क्षेत्र के कोइनारडीह गांव के समीप पकड़ किया। मवेशी तस्कर स्थानीय किसानों व दलालों के माध्यम से हांककर पैदल ही मवेशी जोन्हा की ओर ले जा रहे थे। इसमें 40 से अधिक मवेशी था। ग्रामीणों जरगा गांव से मवेशी तस्कर का पीछा कर रहे थे। इस घटना की सूचना मिलने के बाद अनगड़ा थाना प्रभारी हिरालाल साह गांव पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि सरकार का आदेश है कि पैदल ले जा रहे मवेशी को रोकना नही है। इसको रोकने का कोई क़ानूनी प्रावधान नही है। इसलिए सभी मवेशी को उसके मालिक को सौप दिया गया। 

इरबा व कुटे है मवेशी तस्करी का मुख्य अड्डा   

अनगड़ा व सिकीदिरी थाना क्षेत्र का कुच्चू, टाटी, सिंगारी, जोन्हा, गुरीडीह, जरगा, पैक़ा, राजडेरा आदि इलाके से लगातार मवेशी की तस्करी की जा रही है। किसानों से मवेशी की खरीद करने के बाद उसे पैदल ही दूसरे इलाके तक पहुंचाया जाता है। इस काम मे खुद किसान या स्थानीय बेरोजगार युवा की मदद ली जाती है। रात में गेतलसूद डैम रास्ते से मवेशी लाया जाता है। यहां से इसे इरबा या कुटे पहुंचाया जाता है। यहां से ट्रक के माध्यम से बंगाल होते हुए बंगलादेश भेजा जाता है।हालांकि अन्य स्वस्थ मवेशी को स्थानीय बाजारों में भी बेचा जाता है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم