GA4-314340326 चेकडैम का शिलान्यास करने आए खिजरी विधायक के समक्ष ग्रामीणों का विरोध

चेकडैम का शिलान्यास करने आए खिजरी विधायक के समक्ष ग्रामीणों का विरोध

angara(ranchi)  नवागढ़ के मड़ईटोली लोघाबेड़ा में श्रृंखलाबद्ध चेकडैम का आधारशिला करने पहुंचे खिजरी विधायक राजेश कच्छप के समक्ष ग्रामीणों ने चेकडैम निर्माण का विरोध किया। चेकडैम निर्माण के विरोध में नारेबाजी किया। बाद में मौके पर जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा भी पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि मसना स्थल में चेकडैम का निर्माण कराया जा रहा है। आज चेकडैम निर्माण के लिए खोदे गये गडढे में काफी मात्रा में मानव हडडी निकली है। मानव हडडी निकलने से ग्रामीण और भड़क गए। ग्रामीणों का कहना है की मसना की जमीन में चेकडैम बनने से आसपास के दर्जन भर गांव के लोगों को काफी परेशानी होगी। चेकडैम बन जाने के बाद मसना की जमीन खत्म हो जाएगी, जिससे शव को दफनाने के लिए जगह नही बचेगी। ग्रामीणों के विरोध पर राजेश कच्छप खुद योजनास्थल पहुंचे। 

मसना की जमीन पर बनाया जा रहा चेकडैम, विधायक के आश्वासन पर माने ग्रामीण

ज्ञात हो कि जल संसाधन विभाग के लघु सिंचाई विभाग के द्वारा श्रृंखलाबद्ध चेकडैम निर्माण योजना के तहत दो चेकडैम का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस बात पर भी आपत्ति जताया कि चेकडैम के बनने से लोघाबेड़ा नाला में जलस्तर काफी कम हो जाएगा। इससे गरमी में मवेशियों को पीने का पानी व कृषि कार्य प्रभावित होगा। ग्रामीणों ने विधायक से हर हाल में चेकडैम का निर्माण नही कराने का मांग किया। इसपर विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की सहमति से ही चेकडैम का निर्माण कराया जाएगा। लोगों को नाला पार करने में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए इस नाले में अलग से एक आरसीसी पुलिया का निर्माण कराया जाएगा। विरोध कर रहे दिलीप मिर्धा, सोमरा बेदिया, कमलेश करमाली, वीरेन्द्र बेदिया, विजय बेदिया, मानेश्वर भोगता, सीताराम भोगता, दीपेन्द्र बेदिया, पंचम भोगता, रामू भोगता, दीपक हजाम, मनरतन करमाली आदि ने बताया कि इस जगह पर चेकडैम निर्माण का हर हाल में विरोध करेगे। इसी नाला में बनाये जाने वाले दूसरे चेकडैम के निर्माण में हमें कोई आपत्ति नही है। विधायक राजेश कच्छप ने ग्रामीणों को इस बात के लिए राजी किया कि अभी आधारशिला रखने दी जाए इसके बाद विभाग के अधिकारी, संवेदक व ग्रामीणों की संयुक्त बैठक एक सप्ताह में मामले पर अंतिम निर्णय लेगी।

नवागढ़ पंसस फाल्गुनी शाही के नेतृत्व में बनी कमिटि

 विवाद को निपटारे के लिए विधायक राजेश कच्छप ने नवागढ़ पंसस फाल्गुनी शाही के नेतृत्व में एक टीम बनाया। विधायक के इस आश्वासन के बाद चेकडैम निर्माण की आधारशिला रखी गई। इस मौके पर प्रमुख दीपा उरांव, मुखिया भुवनेश्वर बेदिया, पंसस फाल्गुनी शाही, राजेन्द्र मुंडा, सचिन नायक, सागीर अंसारी, किस्टो कुजूर, संतोष बेदिया, हनु बेदिया, मानकी राजेन्द्र शाही, एतवा उरांव, अनिता देवी आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم