Silli (Ranchi) जल जीवन मिशन के तहत सरकार हर घर लोगों को पानी पहुंचाने के प्रयास में लगी है लेकिन विभागीय परेशानी एवं ठेकेदार की लापरवाही से इन योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है। ऐसा ही मामला सिल्ली के लोवादाग पंचायत में देखा जा सकता है। पंचायत के चातमबाड़ी के ऊपर टोला, सरकारी स्कूल के समीप एवं केसरडीह में आठ हजार लीटर क्षमता वाला जलमीनार का निर्माण किया जा रहा है लेकिन आज करीब डेढ़ महीने से काम बंद है। नतीजा आज लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
विभाग का पक्ष:
इस मामले में विभाग के जेई जीतवाहन सिंह मुंडा ने कहा कि विभाग से राशि के भुगतान में देरी होने का कारण काम में बाधा आ रही है जल्दी ही इसका समाधान हो जाएगा।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.