angara(ranchi) जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत ने मंगलवार को अनगड़ा प्रखंड कार्यालय में अंचल और प्रखंड कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं के साथ जन कल्याणकारी छत योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की। उन्होंने जनकल्याण से जुड़े योजनाओं को प्राथमिकता के साथ पुर्ण कराने का निर्देश दिया। बताया कि पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत के जन प्रतिनिधियों की भूमिका अहम होती है। प्रखंड को बेहतर बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर काम करें। मौके पर जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा, जिप सदस्य अनुराधा मुंडा, बीडीओ जयपाल सोय, सीओ राजू कमल, बीपीओ अवनिंद्र कुमार, प्रमुख दीपा उरांव, उपप्रमुख जयपाल हजाम सहित अन्य उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.