कुंडा के चित्तोलोढ़िया गांव में झाड़ी में मिली थी किशोरी की लाश
Deoghar : जनवरी को कुंडा थाना थाना क्षेत्र चित्तोलोढ़िया गांव में झाड़ी में एक किशोरी की लाश मिली थी। बुधवार को मृतका की पहचान गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो गांव निवासी नीता कुमारी (17) के रूप में हुई है। किशोरी का शव मिलने के बाद देवघर पुलिस ने मृतका की तस्वीर सभी पड़ोसी जिलों की पुलिस को भेजी थी, जिसके आधार पर तीन दिन बाद शव की पहचान हुई। मृतका के परिजन बुधवार को देवघर सदर अस्पताल पहुंच लाश की पहचान की। शव को परिजन दाह-संस्कार के लिए गांव ले गए। पुलिस के मुताबिक, 27 जनवरी से नीता घर से लापता हो गई थी। परिजन अपने स्तर से उसकी खोजबीन कर रहे थे। साथ ही देवरी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। मृतका के माता-पिता नहीं हैं। गिरिडीह पुलिस ने बताया कि लापता किशोरी का शव देवघर में बरामद होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद गावां अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। जिसमें देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, नवडीहा थाना प्रभारी एवं देवरी के सब इंस्पेक्टर रिशु सिन्हा को शामिल किया गया है। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किशोरी की हत्या क्यों हुई और इसमें कौन शामिल हैं।
देवघर में पुलिस ने दर्ज की है हत्या की प्राथमिकी
किशोरी का शव मिलने के बाद कुंडा थाने में थानेदार दीपक कुमार मंडल ने अज्ञात के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से लाश को झाड़ी में फेंकने की प्राथमिकी दर्ज की थी। वहीं इस मामले में पहले से देवरी थाने में किशोरी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज है। कुंडा पुलिस केस को देवरी पुलिस को ट्रांसफर करने की तैयारी कर रही है।
लाश के पास पहचानने योग्य कोई सबूत नहीं मिला था
पुलिस ने बताया कि लाश के पास कोई ऐसा सामान नहीं मिला था, जिससे किशोरी की पहचान हो सके। हत्यारों ने काफी साफगोई से वारदात को अंजाम दिया था, ताकि मृतका की पहचान नहीं हो सके। लेकिन कुंडा पुलिस ने शव की पहचान के लिए काफी प्रयास किया, जिसके बाद सफलता मिल गई।
The body of the teenager was identified, she was missing from Deori in Giridih since January 27
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.