डीसी के निर्देश पर जांच में आई तेजी, आरोपियों पर दर्ज की जा रही प्राथमिकी
Giridih : गिरिडीह में मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना की बड़ी हेराफेरी पकड़ी गई है। गिरिडीह प्रखंड में अब तक 42700 आवेदन जमा हुए हैं। इसमें अभी तक 25 फीसदी आवेदनों की जांच हो पाई है। इनमें 1840 फर्जी फर्जी मिले हैं। 40-45 ऐसे बैंक खाता मिले हैं, जिसमें नाम अलग हैं, पर बैंक खाता एक है। करीब 200 ऐसे बैंक खाता चिन्हित हुए हैं, जिसमें महिला के नाम पर आवेदन है, लेकिन पुरुष का बैंक खाता नंबर एंट्री किया गया है। एक बैंक खाता पुरुष का है, यह नंबर 35 आवेदनों में दर्ज है। इसी तरह 35 आवेदनों में विलास देवी का बैंक खाता दिया हुआ है। प्रशासन ने ऐसे आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया है और दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा मामले पर नजर रखे हुए हैं।
Giridih: 1840 applications of Mainiyan Samman Yojana were found fake, only one bank account was registered in 35 applications.
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.