Mandar : करीब 40 साल पुरानी मांडर रेफरल अस्पताल की बिल्डिंग बहुत जल्द तोड़ दी जाएगी। अस्पताल की यह बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है, जिससे यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों के साथ-साथ उनके परिजन और डॉक्टरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए, इस बिल्डिंग को तोड़कर इसी स्थान पर नए सिरे से तीन मंजिला नया अस्पताल भवन बनाया जाएगा।
दो साल मे पूरा होगा काम
मांडर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. किशोर कुल्लू ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर रेफरल अस्पताल को अस्थाई रूप से स्टाफ क्वार्टर में शिफ्ट किया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। जब वहां अस्पताल शिफ्ट हो जाएगा, तब पुरानी बिल्डिंग तोड़ जाएगी। टेंडर शर्तों के अनुसार, नई बिल्डिंग दो साल में बनकर तैयार हो जाएगी। करीब 40 साल पहले जब इस अस्पताल भवन का निर्माण हुआ था, उस समय अस्पताल पर लोड कम था, लेकिन दिनों-दिन यहां आनेवाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और अस्पताल छोटा पड़ता जा रहा है, इसलिए बड़ा बिल्डिंग की जरूरत पड़ रही है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया अस्पताल
करीब 9 करोड़ की प्राक्कलित राशि से बनने वाला मांडर रेफरल अस्पताल का नया भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। तीन मंजिली बिल्डिंग 30 बेडेड अस्पताल होगी। इसमें आधुनिक अल्ट्रा साउंड, एक्सरे मशीन के अतिरिक्त जांच के लिए आधुनिक लैब की भी व्यवस्था होगी। साथ ही, अस्पताल के पीछे स्टाफ क्वार्टर भी होगा, जिसमें अस्पताल कर्मी सपरिवार रह सकेंगे।
हर महीने पांच हजार मरीज आते हैं
मांडर रेफरल अस्पताल न सिर्फ मांडर प्रखंड बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए भी चिकित्सा के क्षेत्र में उम्मीद की एक किरण जैसी है। यहां प्रतिदिन करीब डेढ़ सौ मरीज आते है।अस्पताल कर्मियों के अनुसार हर महीने यहां करीब पांच हजार लोग इलाज के लिए आते है। जितनी बड़ी तादाद में मरीज यहां आते हैं, उस हिसाब से यहां सुविधा नहीं है और जगह भी छोटा पड़ जाता था। लेकिन, नई बिल्डिंग के बनने से क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे।
The new building of Mander Referral Hospital will be ready in two years, then patients will be treated in the staff quarters
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.