चोरी की घटना में उपयोग कटर, पेचकस, सिकड़, सबल एवं चोरी के नगद 8000 रुपए बरामद
Giridih : पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा के एक घर में अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी की घटना कारित किया गया था। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरी के नेतृत्व में एक एसईटी का गठन कर काण्ड में संलिप्त चोरो का पता लगाकर चोरी गये समानों की बरामदगी एवं गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा के एक घर में अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया है। कांड में संलिप्त अभियक्तु दिलखुस अंसारी (उम्र 50 वर्मा) पिता स्व0 असगर अंसारी ग्राम परबहाल, थाना संथालडीह, जिला पुरूलिया (पश्चिम बंगाल) की गिरफ्तार की गई साथ ही चोरी की घटना कारित करने में उपयोग किये गये कटर, पेचकस, सिकड़,सबल एव चोरी किये गए नगद 8000/- रूपये को भी बरामद भी कर लिया गया है। डुमरी थाना काण्ड सं0 10/25 दिनांक 01.02.2025 धारा 331/305 बी.एन.एस. के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया। पूछताछ के क्रम में अभियुक्त के द्वारा चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य सहयोगियों का नाम बताया गया है। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी कई थानों में कांड दर्ज है।
Giridih police detected theft incident in a house in Jamtara, Dumri.
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.