Ranchi : मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने मंगलवार को चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ईसीआई), दिल्ली में भूटान के चुनाव आयुक्त उग्येन चेवांग से मुलाकात की। उग्येन चेवांग चुनाव प्रबंधन पर भूटान के 40 वरिष्ठ और मध्यम स्तर के अधिकारियों के लिए नई दिल्ली के आईआईआईडीईएम में आयोजित दो सप्ताह के आवासीय क्षमता विकास कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए हैं। आईआईआईडीईएम ने 10 से 21 मार्च तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। इंटरैक्टिव, केस-स्टडी आधारित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चुनाव प्रबंधन के प्रमुख पहलुओं को शामिल किया गया है, जिनमें लोकतंत्र की बुनियादी बातें, मतदाता पंजीकरण, रणनीतिक और परिचालन योजना, पार्टी वित्त और अभियान व्यय शामिल हैं। प्रशिक्षण के विषयों में मतदान दिवस की व्यवस्था, मतदाता जागरूकता, आईटी के इस्तेमाल, लैंगिक समावेशिता, परिणाम संचरण, चुनावी अखंडता आदि के बारे में बताए जा रहे हैं। प्रशिक्षण में लीडरशिप डेवल्पमेंट मॉड्यूल को शामिल किया गया है। अलग-अलग सत्र में आयोजित प्रशिक्षण का नेतृत्व सीईओ, वरिष्ठ चुनाव आयोग के विशेषज्ञ, राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर (एनएलएमटी) और स्वतंत्र विशेषज्ञ कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय चुनाव आयोग के लिए IIIDEM का एक नियमित हिस्सा है।सीईसी व चुनाव आयुक्तों से बात करते भूटान के चुनाव आयुक्त।
40 officers under the leadership of Bhutan's Election Commissioner are taking election management training in Delhi
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.