GA4-314340326 big breaking/ रिंग रोड हेसल के पास बाइक सवार को ट्रक ने कुचला, बाइक सवार की मौत

big breaking/ रिंग रोड हेसल के पास बाइक सवार को ट्रक ने कुचला, बाइक सवार की मौत

मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम
angara(ranchi)  रिंग रोड हेसल ओवरब्रीज के पास मंगलवार की सुबह सवा दस बजे एक ट्रक, एक बाइक सवार को रौंदते हुए फरार हो गया। मौके पर ही बाइक सवार मनीराम महतो उर्फ शंकर महतो(22) की मौत हो गई व प्रकाश महतो नाम का युवक घायल हो गया। मनीराम महतो कठरटोली निवासी स्व. मंगरा महतो का पुत्र था। किसी काम को लेकर अपने बाइक से वह राजाडेरा जा रहा था।  बताया जाता है कि मनीराम तुरूप से गोंदलीपोखर की ओर आ रहा था। पीछे से एक ट्रक आ रही थी। ट्रक काफी तेज गति से आ रही थी। टोल गेट से कुछ दूर पहले हेसल ओवरब्रीज के पास ट्रक ने बाइक सवार को अपने चपेट में लेकर कुचलते हुए फरार हो गई। अनगड़ा थाना की पुलिस ने ट्रक की पहचान कर ली है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे व रिंग रोड को जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के स्वजनों को दस लाख रूपया मुआवजा देने की मांग कर रहे है।    

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم