Angara (Ranchi) : सिकिदिरी थाना की पुलिस ने सुरसू गांव के अनिल प्रजापति की हत्या के आरोप में शुक्रवार को तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। इसमें एक महिला भी शामिल है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में कुछ बता नहीं रही है। लेकिन, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिकिदिरी थाना क्षेत्र के सुरसू गांव के अनिल प्रजापति की हत्या ट्राएंगल प्रेम में हुई है। अनिल गांव की ही एक विधवा महिला से प्रेम करता था। जबकि, गांव के ही एक अन्य युवक से महिला का पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला ने बुधवार की रात को अनिल को फोन करके मिलने के लिए बुलाया था। जब वह उससे मिलने आया, तो महिला के प्रेमी ने अपने एक दोस्त की मदद से उसकी हत्या करके शव को चेकडैम से निकले नाले के किनारे मिट्टी में गाड़ दिया। हत्या के वक्त महिला भी अपने प्रेमी के साथ घटनास्थल पर मौजूद थी। प्रेमी का दोस्त आपराधिक चरित्र का है। सिल्ली थाने में उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।
क्या है मामला यहां पढ़ें : सिकिदिरी में युवक का शव मिला, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
A youth was murdered in a love triangle in Sikidiri, 3 accused in custody
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.