angara(ranchi) श्रद्धा सरना समिति गेतलसूद की बैठक गुरूवार को गेतलसूद सरना में हुई। बैठक में 3 अप्रैल होने वाली सरहुल मिलन समारोह सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर एक कमिटि का गठन किया गया। अध्यक्ष अजय उरांव, उपाध्यक्ष रवि किशोर उरांव, गौरीशंकर मुण्डा, सचिव दशरथ मुण्डा, उपसचिव बिट्टू उरांव, बिरेन्द्र उरांव, कोषाध्यक्ष नीरज मुण्डा, उपकोषाध्यक्ष मोहन उरांव को बनाया गया। अजय उरांव ने बताया कि 2 अप्रैल को गेतलसूद सरना का 22 वां वर्षगांठ समारोह सह झंडाबदली किया जाएगा। 31 मार्च को रुसा पूजा व 1 अप्रैल को सरहुल पूजा मनाया जाएगा। अजय उरांव ने बताया कि सरहुल मिलन समारोह में मंत्री चमरा लिंडा, शिल्पी नेहा तिर्की, इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप उपस्थित रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सह संरक्षक जितेन्द्र उरांव, संदीप उरांव, अर्जुन मुण्डा, विजय उरांव, करण उरांव, मनु उरांव, दिलीप पाहन, मोहन उरांव, अमीत, सुमित, निशांत, सुलेन्दर, अनीता देवी, गीता देवी, मीणा देवी, कुन्ती देवी आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.