GA4-314340326 छुट्टी पर घर आ रहे सेना के जवान की ट्रेन से गिरकर मौत

छुट्टी पर घर आ रहे सेना के जवान की ट्रेन से गिरकर मौत

 

मृतक सेना का जवान
angara(ranchi) अनगड़ा थाना की पुलिस ने शुक्रवार को रांची-मुरी डाउन रेलवे लाईन पर काशीडीह जोड़ी महुआ के समीप रेलवे ट्रैक से एक शव बरामद किया। शव का पहचान धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के मंजूडाढ़ी निवासी शनिचर ठाकुर (52) के रूप में की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया। शनिचर ठाकुर भारतीय सेना में स्वीपर के रूप में कार्यरत थे। फिलहाल वे पुणे में नियुक्त थे। बताया गया कि छुट्टी पर वे अपने घर आने के लिए गुरुवार की शाम को पुणे-हटिया ट्रेन से रांची पहुंचे थे। इसके बाद रांची-गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस से धनबाद जा रहे थे। इसी दौरान किसी कारणवश वे ट्रेन से गिर गये, जिससे उनकी मौत हो गई। रेलवे अधिकारियों की सूचना पर अनगड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم