GA4-314340326 Baidyanath Mahotsav : पर्यटन मंत्री ने राजकीय महोत्सव का किया उद्घाटन, बोले- इस बार का श्रावणी मेला और बेहतर होगा

Baidyanath Mahotsav : पर्यटन मंत्री ने राजकीय महोत्सव का किया उद्घाटन, बोले- इस बार का श्रावणी मेला और बेहतर होगा

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू।

Deoghar: तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव गुरुवार से केकेएन स्टेडियम  में शुरू गया। महोत्सव का उदघाटन पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया। मौके पर दुमका सांसद नलिन सोरेन, देवघर विधायक सुरेश पासवान, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, जिप अध्यक्ष किरण कुमारी, संताल परगना के आयुक्त लालचंद डाडेल, डीसी विशाल सागर, झामुमो नेता संजय शर्मा, अजय नारायण सिंह, सुरेश साह, सूरज झा, प्रदीप चौधरी, लड्डू नरोने, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेशानंद झा, मुन्नम संजय, एसडीओ रवि कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

देवघर के लिए विशेष पैकेज की मांग 

मौक़े पर दुमका सांसद नलिन सोरेन ने पर्यटन मंत्री से त्रिकूट रोपवे को चालू करवाने का अनुरोध किया। वहीं, देवघर विधायक ने बाबाधाम आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की बात कहीं। जबकि, सारठ विधायक चुन्ना सिंह ने देवघर के लिए विशेष पैकेज की मांग की। उदघाटन समारोह को संबोधित करते पयर्टन मंत्री ने कहा कि देवघर का इस बार का श्रावणी मेला पिछले अन्य सालों की तुलना और बेहतर होगा। राज्य सरकार इसके लिए काफी गंभीर है उन्होंने कहा कि त्रिकुट पहाड़ का बंद पड़ा रोपवे भी जल्द चालू करने की दिशा में सरकार विचार कर रही है।

सुनिए क्या बोले पर्यटन मंत्री 



Baidyanath Mahotsav: Tourism Minister inaugurated the state festival, said- this time Shravani fair will be even better



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم