![]() |
चोकेसेरेंग घाट ग्रामीणों की नित्यक्रिया का एकमात्र घाट, इसलिए ग्रामीण कर रहे विरोध
इस संबंधित एक शिकायत पत्र थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर को सौंपा। तत्पश्चात ग्रामीणों की एक बैठक थाना परिसर में हुई बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, सिल्ली प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, उप प्रमुख आरती देवी, थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, आरएसएम लॉजिस्टिक एजेंसी के दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे। प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक ने कहा कि सरकार के आदेश को हम रोक नहीं सकते परंतु एजेंसी ग्रामीण के हित को देखते हुए पेयजल समस्या को दूर करने के साथ रोजगार सृजन तथा ग्रामीण सड़कों व पुल क्षतिग्रस्त ना हो इस पर ध्यान रख कर ही कार्य करें।
28 जनवरी से चोकेसेरेंग घाट से बालू का उठाव कर रही आरएसएम लोजिस्टिक्स एजेंसी
ज्ञात हो कि पिछले 28 जनवरी को जेएसएमडीसी के बालु पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह के द्वारा इस बालु घाट उद्घाटन किया गया था। बालु घाट का बंदोबस्ती आरएसएम लोजिस्टिक्स एजेंसी के नाम किया गया है। थाना परिसर में बैठक से पूर्व सिल्ली बीडीओ को भी शिकायत पत्र सौंपी। इस मौके ग्रामीण चैती देवी रेणुका देवी, अष्टमी देवी, जयललिता देवी, कोनिका देवी, चारु देवी, हेमली देवी, पूर्णिमा देवी, फ़ुटुना देवी, संजोती देवी, मंजू देवी, पुष्पा देवी, गीता देवी, संगीता देवी, सरिता देवी, सरला देवी, अष्टमी देवी, समेत काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.