GA4-314340326 बालू उठाव के खिलाफ आक्रोश: चोकेसेरेंग से बालू उठाव पर लगे रोक

बालू उठाव के खिलाफ आक्रोश: चोकेसेरेंग से बालू उठाव पर लगे रोक

 

silli(ranchi)  सिल्ली प्रखण्ड के चोकेसेरेंग गांव के स्वर्णरेखा नदी पर बालु घाट पर  एजेंसी को बालू नहीं उठाने देने की मांग पर ग्रामीण महिला सिल्ली थाना पहुंची। ज्ञात हो कि पिछले 28 जनवरी को जेएमडीसी के बालु पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह के द्वारा इस बालु घाट उद्घाटन किया गया था। बालु घाट आरएसएम लोजिस्टिक्स एजेंसी को दिया गया है। महिलाओं ने कहा कि जिस घाट से बालू उठाव की जाएगी। ग्रामीण प्रतिदिन पीने का पानी एवं स्नान के लिए इस घाट का उपयोग करते हैं। हम ग्रामीणों के आने-जाने के रास्ता भी उक्त घाट से होकर है। बालू का खनन होने पर हमें परेशानी होगी। 

चोकेसेरेंग घाट ग्रामीणों की नित्यक्रिया का एकमात्र घाट, इसलिए ग्रामीण कर रहे विरोध

इस संबंधित एक शिकायत पत्र थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर को सौंपा। तत्पश्चात ग्रामीणों की एक बैठक थाना परिसर में हुई बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, सिल्ली प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, उप प्रमुख आरती देवी, थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, आरएसएम लॉजिस्टिक एजेंसी के दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे। प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक ने कहा कि सरकार के आदेश को हम रोक नहीं सकते परंतु एजेंसी ग्रामीण के हित को देखते हुए पेयजल समस्या को दूर करने के साथ रोजगार सृजन  तथा ग्रामीण सड़कों व पुल क्षतिग्रस्त ना हो इस पर ध्यान रख कर ही कार्य करें। 

28 जनवरी से चोकेसेरेंग घाट से बालू का उठाव कर रही आरएसएम लोजिस्टिक्स एजेंसी 

ज्ञात हो कि पिछले 28 जनवरी को जेएसएमडीसी के बालु पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह के द्वारा इस बालु घाट उद्घाटन किया गया था। बालु घाट का बंदोबस्ती आरएसएम लोजिस्टिक्स एजेंसी के नाम किया गया है। थाना परिसर में बैठक से पूर्व सिल्ली बीडीओ को भी शिकायत पत्र सौंपी। इस मौके ग्रामीण चैती देवी रेणुका देवी, अष्टमी देवी, जयललिता देवी, कोनिका देवी, चारु देवी, हेमली देवी, पूर्णिमा देवी, फ़ुटुना देवी, संजोती देवी, मंजू देवी, पुष्पा देवी, गीता देवी, संगीता देवी, सरिता देवी, सरला देवी, अष्टमी देवी, समेत काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم