GA4-314340326 Big Breking : गांव में लगी आग, इंडियन ऑयल के प्लांट पर खतरा, गांव कराया गया खाली

Big Breking : गांव में लगी आग, इंडियन ऑयल के प्लांट पर खतरा, गांव कराया गया खाली

गांव से उठता धुएं का गुब्बार।

Deoghar : जसीडीह के बदलाडीह गांव की झाड़ियों में भीषण आग लग गई है। इस गांव से सटा हुआ इंडियन ऑयल का आईओसीएल का प्लांट है, जहां तेलों का भंडारण होता है। एहतियात के तौर पर प्लांट के पास के संथाली मोहल्ले के घरों को पुलिस ने खाली करा दिया है। क्योंकि आग की लपटें तेजी से फैल रही है। आग इंडियन ऑयल टर्मिनल-2 तक पहुंच चुकी है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां और एनडीआरएफ की टीम, एंबुलेंस पहुंच चुकी है। आग को बुझाने का काम जारी है। लेकिन तेज हवा के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी हो रही है। इस आग से इंडियन ऑयल टर्मिनल पर भी खतरा मंडरा रहा है। खतरे को भांपते हुए पास के गांव को खाली करवा दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल के समीप बदलाडीह गांव की झाड़ियों में सबसे पहले आग लगी, जो तेज हवा के कारण फैलते हुए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) डिपो परिसर तक पहुंच गई। डिपो से कुछ दूरी पर झाड़ियों में रखी पाइप मे भी आग पकड़ गई है। हालांकि, अबतक पेट्रोलियम पदार्थों तक आग नहीं फैली है। आग पर काबू पाने के लिए आईओसीएल के अग्निरोधी सारे फीचर खोल दिये गये हैं। आग को बुझाने की तमाम कोशिशें की जा रहीं हैं।

आग पर काबू पाने की कोशिश करती फायर ब्रिगेड की टीम।

इंडिय़न आयल के सभी टैंकर सुरक्षित भेजे गए: डीसी

डीसी विशाल सागर ने बताया कि जसीडीह क्षेत्र अंतर्गत IOCL के पार्किंग एरिया एवं बदलाडीह गांव में आग लगने से जुड़े मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का कार्य कर रही हैं। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आयल टैंकर को सुरक्षित स्थान पर कर दिया गया है। इसके अलावा मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री रवि कुमार एवं अधिकारियों की टीम लगातार आगजनी की घटना को मॉनिटरिंग कर रही हैं।



Big Breaking: Fire broke out in the village, threat to Indian Oil's plant, village evacuated



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم