GA4-314340326 Breaking : चेकिंग के दौरान बाइक हुई असंतुलित, पीछे बैठी महिला की गिरकर मौत, लोगों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Breaking : चेकिंग के दौरान बाइक हुई असंतुलित, पीछे बैठी महिला की गिरकर मौत, लोगों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

 शहर के कुंडा हथगढ़ मोड़ की वारदात

पुलिस जवान की पिटाई करते लोग।

Deoghar : शहर के कुंडा थाना क्षेत्र के हथगढ़ इलाके में रविवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार महिला-पुरुष की मोटरसाइकिल को पकड़ा। इस दौरान बाइक असंतुलित हो गई और पीछे बैठी महिला की गाड़ी से गिरकर मौके पर मौत हो गई। ट्रैफिक पुलिस की इस लापरवाही के खिलाफ लोग सड़क पर उतर आए और घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोग महिला की मौत पर ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार जवान पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। उधर, सड़क जाम की जानकारी पाकर कुंडा और नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने-बुझाने प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे, लेकिन उनकी भी बात लोगों ने नहीं मानी। समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था। मृतका रेणु देवी जसीडीह थाने के माणिकपुर गांव की रहने वाली थी। 

शादी में शामिल होने जा रही थी महिला 

महिला के रिश्तेदार बजरंगी साह ने बताया कि वे लोग जसीडीह शादी के घर जा रहे थे। उसी क्रम में हथगढ़ मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग  की जा रही थी। एक ट्रैफिक जवान मेरी गाड़ी को पकड़ने के लिए दौड़ा,  जिससे बाइक असंतुलित हो गई और पीछे बैठी रेणु देवी गिर गई। सिर में अत्यधिक चोट लगने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है। चेकिंग में शामिल पुलिस जवानों को लोगों ने दौड़ा कर पीटा। इसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

Breaking : During checking the bike lost balance, woman sitting behind fell down and died, people chased and beat the policemen





Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم