- पुलिस ने जारी किया फुटेज, मारपीट करने वालों की तलाश
- अन्यत्र जगह महिला की बाइक से गिर कर हुई थी मौत
- नेताओं ने साजिश के तहत लाश को चेकिंग स्थल पर लाया
- जांच में आया, चेकिंग स्थल पर कोई हादसा नहीं हुआ था
Deoghar : वाहन चेकिंग में ट्रैफिक पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर महिला की मौत पर हंगामा और जवानों के साथ मारपीट मामले में नया मोड़ आ गया है। देवघर पुलिस ने महिला की मौत से संबंधित हादसे का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने सोमवार को प्रेसवार्ता में कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान घटना नहीं घटी है। बल्कि वाहन चेकिंग स्थल से दुर्घटनाग्रस्त स्थल की दूरी लगभग 500-700 मीटर आगे है। इस प्रकार की कोई घटना वाहन चेंकिग स्थल पर नहीं घटी है। यह घटना दूसरे जगह पर हुई, वहीं महिला की मौत हुई और मृतक के परिजन एवं स्थानीय नेतागण लोगों को भड़का कर उपद्रवी एवं अराजक तत्वों के सहयोग से कुंडा में वाहन चेंकिग स्थल पर शव को रखकर हंगामा, सड़क जाम कर पुलिसकर्मियों को पीटा। फुटेज में महिला की बाइक से गिरने से मौत की गतिविधि कैद हुई है। जहां कोई पुलिसकर्मी नहीं थे। सीसीआर डीएसपी के मुताबिक, इस घटना में सम्मलित सभी अराजक व उपद्रवियों का फोटोग्राफ पुलिस के पास उपलब्ध है। जिसके आधार पर उन्हें चिह्नित कर सख्त विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
महिला की मौत का आरोप ट्रैफिक पुलिस पर था
सीसीआर डीएसपी ने बताया कि 2 मार्च को जसीडीह के मानिकपुर गांव निवासी मोहन साह अपनी मां रेणु देवी को लेकर लेकर बाइक से जा रहे थे। महिला के परिजनों का आरोप था कि वाहन चेकिंग के दौैरान बाइक से गिरने से रेणु देवी की मौत हुई है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया था कि वाहन चेकिंग में शामिल पुलिसकर्मी के द्वारा पीछे से खींचने एवं मारने के कारण बाइक में पीछे बैठी रेणु देवी गिर गई, जिससे उनकी मौत हो गई। इस बयान के कारण स्थानीय आजसू नेताओं ने एनएच-114 जाम कर दिया और आवागमन को बाधित कर ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और जवानों से मारपीट की थी। डीएसपी ने बतााया कि घटना की जांच एवं वहां पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, कर्मी से पूछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आई है कि चेंकिग स्थल (हथगढ़ पुल) के पास वर्णित इस प्रकार की कोई भी घटना नहीं घटी थी।
मेधा सेवा सदन के पास बाइक से गिरी थी महिला
मोहन साह की अपनी मां रेणु देवी को बाइक से सारवां ले जा रहे थे, इसी दौरान मेधा सदन हॉस्पिटल के पास पीछे बैठी महिला मोटरसाइकिल से गिर गई। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से मेधा सदन हॉस्पिटल ले जाकर दिखा गया, जहां चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित किया गया। इसके बाद मृतक के परिजनों को कतिपय नेतागण एवं निजी अस्पताल के अन्य स्टाफ एवं स्थानीय लोगों ने दिग्भ्रमित कर दिया और महिला की लाश को स्ट्रेचर पर रख कर वाहन चेंकिग स्थल ले गए। जहां लाश के साथ सड़क जाम कर पुलिस विरोधी नारे लगाए और ट्रैफिक पुलिस पर महिला की मौत का आरोप लगाकर पुलिस पदाधिकारी और जवानों को पीटा गया। इसमें पांच पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। डीएसपी ने बताया कि सड़क जाम करने वाले स्थानीय लोग, नेता व अन्य लोगों की फुटेज और वीडियो से पहचान की जा रही है। सभी के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Breaking : वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से गिरकर महिला की मौत
CCTV footage revealed the secret of the woman's death, the accident did not happen during checking, the allegations of the family turned out to be false
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.