सरहुल पर्व को लेकर विभिन्न सरना समितियों के साथ डीसी की महत्वपूर्ण बैठक
![]() |
सरना समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी। |
Ranchi: डीसी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बुधवार को सरहुल पर्व को लेकर विभिन्न सरना समितियों की बैठक हुई। इसमें विभिन्न सरना समितियों के सदस्यों ने सरहुल पर्व के दौरान व्यवस्था को लेकर सुझाव दिए। सरना स्थलों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति, साफ-सफाई, जलापूर्ति, चलंत शौचालय, यातायात व्यवस्था, जुलूस रूट के महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, लाइट की व्यवस्था, महिला आरक्षियों की प्रतिनियुक्ति आदि से संबंधित कई सुझाव सदस्यों ने दिए। डीसी ने मौके पर उपस्थित संबंधित अफसरों को इन सुझावों पर काम करने का निर्देश दिया। डीसी ने सरहुल पर्व के दौरान प्रशासन, पुलिस और सरना समितियों के बीच आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सिर्फ स्टैटिक स्पॉट पर ही नहीं, बल्कि जुलूस के दौरान भी सभी समितियां महिला एवं पुरुष वॉलिंटियर्स की यूनिफॉर्म में प्रतिनियुक्ति का प्रयास करें। प्रत्येक जुलूस के आयोजक, प्रभारी एवं वॉलिंटियर्स का व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण कि हम सभी धर्मों के प्रति सम्मान भाव रखते हुए अनुशासन में रहकर पर्व मनाएं। कोई भी समस्या न हो, इसके लिए जिला प्रशासन सभी समितियों से समन्वय स्थापित कर बेहतर व्यवस्था देने का प्रयास करेगा।
प्रशासन संवेदनशील है, सभी सुझावों पर मंथन किया जाएगा
बैठक में डीसी ने कहा कि सरना समितियों की चिंताओं का अध्ययन करते हुए उन्हें दूर करने का प्रयास जिला प्रशासन करेगा। रांची को आदर्श जिला बनाने का दायित्व हम सभी का है। उन्होंने सरना समितियों के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि पर्व के दौरान अंतिम समय तक पुलिस बल तैनात रहे, इसे सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने सभी सरना समितियों को अपने जुलूस प्रभारी और वॉलिंटियर्स की सूची संबंधित थाने के साथ साझा करने को कहा। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), जिले के विभिन्न सरना समिति के पदाधिकारी और संबंधित अफसर उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : डीसी ने सरहुल जुलूस के रूट का लिया जायजा
Celebrate Sarhul festival with pomp and show in a cordial atmosphere: DC
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.