![]() |
मीडियो जानकारी देते स |
Amit Sahay/Giridih : बीते दिनों पचंबा थाना क्षेत्र के बुढ़वा तालाब के समीप उमेश दास नामक मजदूर की हुई हत्या मामले का गिरिडीह पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। एसपी के निर्देश पर डीएसपी कौशर अली के नेतृत्व में टीम के द्वारा तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों अपराधी पचंबा थाना क्षेत्र के मनिकलालो के रहने वाला है। मंगलवार को एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि चार मार्च की रात को अज्ञात अपराधियों ने डुमरी थाना क्षेत्र के ससारको के रहने वाले उमेश दास की पचंबा स्थित बुढ़वा आहार के पास हत्या कर दी थी। मामले को लेकर मृतक के भाई राजदेव दास ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि मामले के उद्भेदन के लिए डीएसपी कौशर अली के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी, जो लगातार छापेमारी कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी 31 वर्षीय हरिलाल दास, 19 वर्षीय बसंत कुमार दास, 59 वर्षीय सोमर दास के घर पर छापामारी कर इन्हें गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया पुलिस दबिस के कारण सभी अपराधी भागने के फिराक में थे। गिरफ्तारी के बाद तीनों अभियुक्तों ने अपराध स्वीकार करने के बाद पुलिस ने घटना मे उपयोग करने वाला डंडा एवं खून पोछने के लिए प्रयोग में लाये गए गमछा को बरामद किया।
Crime: Giridih police solved Umesh Das murder case, three arrested
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.