GA4-314340326 Crime : ड्राइवर को गोली मार कर पिकअप वैन लूटा, पुलिस ने किया बरामद

Crime : ड्राइवर को गोली मार कर पिकअप वैन लूटा, पुलिस ने किया बरामद

बरामद पिकअप वैन।

Deoghar : शहर के रिखिया बाइपास पर दोमुहान गांव के पास अपराधियों ने अहले सुबह बकरी लदे पिकअप वैन के ड्राइवर विजय प्रसाद मेहता को गोली मारकर उसकी गाड़ी को  लूट लिया। ड्राइवर के दाहिने बांह में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी ड्राइवर शहर झौैंसागढ़ी सुंदरबांध का रहने वाला है। इस मामले में मोहनपुर पुलिस ने तत्परता दिखाई और लूटी गई पिकअप वैन को रढ़िया इलाके से बरामद कर लिया। हालांकि वारदात में शामिल सारे अपराधी भाग निकले, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जख्मी ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में राजेंद्र यादव बैठा था, जो बकरी खरीद कर ले जा रहा था।  व्यापारी और उसकी बकरियों को मोहनपुर पहुंचाने जा रहे थे। इसी दौरान रिखिया बाइपास रोड पर दोमुहान गांव के पास स्कार्पियो सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर गाड़ी रुकवाई और ड्राइवर को नीचे उतार कर उसकी मोबाइल, नकदी लूट ली। विरोध करने पर ड्राइवर को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली उसके दाहिने बांह को छूती हुई निकल गई। अपराधियों ने बकरी व्यापारी राजेंद्र यादव और ड्राइवर जबरन स्कॉर्पियो में बैठा लिया और आंख पर पट्टी बांध दी। फिर दोनों को मोहनपुर बाजार के बाहर झाड़ी में फेंक दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मोहनपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।



Crime: Pickup van looted after shooting the driver, police recovered it



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم