GA4-314340326 Deoghar : बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव पर जनसुनवाई 21 मार्च को

Deoghar : बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव पर जनसुनवाई 21 मार्च को

Deoghar : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) की ओर से बिजली में दरों में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव है। इसे लेकर झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग प्रस्तावित दरों पर 21 मार्च को गिधनी मोड़ के श्रीधाम रिसॉर्ट में जन सुनवाई करेगा। सुबह 11.30 बजे जन सुनवाई निर्धारित है, जिसमें आयोग के अध्यक्ष, सदस्य (विधि), सदस्य (तकनीकी) सभी पक्षों को सुनेंगे।  झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से वर्ष 2023 -24 का ट्रू अप, वर्ष 2024-25 के एपीआर और वर्ष 2025-26 का एपीआर दाखिल करते हुए बिजली वितरण दर निर्धारित करने के लिए नियामक आयोग के समक्ष आवेदन दिया है। नई दरों के निर्धारण से पहले नियामक आयोग सभी स्टेक होल्डर के दावा-आपत्ति को सुनेगा, इसके बाद टैरिफ पर फैसले लेगी।




Deghar: Public hearing on the proposal to increase electricity rates on March 21

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم