GA4-314340326 महाबोधि महाविहार पर गैर बोद्धिस्टों के कब्जे के खिलाफ किया प्रदर्शन,

महाबोधि महाविहार पर गैर बोद्धिस्टों के कब्जे के खिलाफ किया प्रदर्शन,

राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को सौपा ज्ञापन

गिरिडीह में प्रदर्शन करते बैद्ध समाज के लोग।

Amit Sahay/ Giridih : बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क ने शनिवार को महाबोधि महाविहार पर गैर बोद्धिस्टों द्वारा किए जा रहे कब्जे के विरोध में रैली-प्रदर्शन किया गया। जिला संयोजक निर्मल बौद्ध के नेतृत्व में झंडा मैदान से रैली निकल कर पदयात्रा करती हुई समाहरणालय पहुंची। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सोंपा। रैली के दौरान बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के जिला संयोजक निर्मल बौद्ध ने कहा कि सम्राट अशोक महान द्वारा निर्मित महाबोधि महाविहार पर गैर बोद्धिस्टो के द्वारा नाजायज तरीके से कब्जा किया जा रहा है। उन्होने कहा कि महाबोधि महाविहार विश्व की विरासत है और विश्व के मानवता प्रेमी बौद्ध धर्म उपासकों का पवित्र स्थल है जहां साधना के लिए देश-विदेश से लाखों लोग हर साल आते है। जबकि महाबोधि महाविहार को बीटी एक्ट 1949 बनाकर पुर्व की केन्द्र सरकारों द्वारा किसी खास वर्ग का नाजायज कब्जा करवाया गया है। कहा कि बीटी एक्ट 1949 को सरकार रद्द करे और महाबोधि महाविहार को बौद्ध धर्मी लोगों को देने की मांग की जा रही है। रैली प्रदर्शन में दिलीप कुमार, राजेश दास, मो मंसुर अंसारी, महेंद्र रजक, प्रकाश राव, किशोरी रविदास, भीखी राम पासवान, मुकेश गौतम, दिनेश दास, बीपी दीपक, शाहिद रजा, शक्ति पासवान, महेंद्र पासवान, प्रवीण कुमार, गणेश रजक, राजेश रवि, रुपलाल बौद्ध, योगेन्द्र दास, मैनेजर कुमार मुख्य रूप से शामिल थे।


Demonstration against the occupation of Mahabodhi Mahavihara by non-Buddhists,


,

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم