Deoghar : साइबर थाने की पुलिस ने जसीडीह के घोरलास जंगल में छापेमारी कर आठ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 8 मोबाइल और 12 सिम बरामद हुआ है। बरामद सभी मोबाइल नंबरों के खिलाफ पहले से प्रतिबिंब एप पर आॅनलाइन शिकायत दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों में रवि दास (आमगाछी, रिखिया), फरीद अंसारी (कांकी, खागा), मुकेश दास (गोबरशाला, पथरड्डा), विक्रम दास (लक्खी बाजार, पाथरोल), रमेश दास, आदेश दास, विकास चंद्र दास (तीनों पसिया, मधुपुर), बबलू दास (राजाबांध, मधपुर) शामिल हैं। एसपी सह डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग को उक्त ठगों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम बनाकर छापेमारी कराई गई तो पुलिस को उक्त सफलता मिली। गिरफ्तार आरोपी सरकारी अधिकारी, कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर फोन-पे यूजर्स को कैश बैक का झांसा देकर, बैंक कस्टमर को वहाट्सएप पर लिंक भेज कर ठगी करते थे।
Deoghar: 8 cyber thugs arrested from Ghorlas forest, used to commit fraud by posing as government officials.
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.