GA4-314340326 Deoghar : तीर्थयात्रियों की सविधा के लिए जिला प्रशासन बनवाएगा होटल

Deoghar : तीर्थयात्रियों की सविधा के लिए जिला प्रशासन बनवाएगा होटल

देवघर डीसी विशाल सागर
Deoghar : देवघर आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीसी विशाल सागर के निर्देश पर बजट होटल के निर्माण के लिए अंचल मोहनपुर अंतर्गत एक एकड़ भूमि तीनघरा मौजा में चिन्हित किया गया है, ताकि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को बजट होटल से आवासन में सुविधा हो। इस होटल निर्माण का मुख्य उद्देश्य से है कि पर्यटकों व श्रद्धालुओं को व्यावसायिक होटल की तुलना में किफायती और उच्चस्तरीय सुविधाओं से युक्त बजट होटल मिलेगा।

मोहनपुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए जमीन चिह्नित

जिले में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण मोहनपुर अंचल के चिगुरायडीह मौजा अंतर्गत 20 एकड़ भूमि पर होगा। उक्त जमीन को जिला प्रशासन ने चिन्हित कर लिया है। यह जानकारी डीसी विशाल सागर ने दी। उन्होंने बताया कि जिले के बच्चों को यहां कॉलेज खुलने के बाद फायदा होगा और अपनी पढ़ाई सुविधानुसार पूरी कर सकेंगे। आधुनिक सुविधाओं के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन का निर्माण कराया जाएगा, जहां सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कॉलेज भवन में क्लास रुम, प्रयोगशाला, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल, कैंटीन सुविधा होगी। शिक्षकों व कर्मचारियों को रहने का आवास, खेल मैदान, पार्किंग और पुस्तकालय समेत सभी सुविधाएं होगी।


Deoghar: District administration will build a hotel for the convenience of pilgrims



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم