* एम्स में सुविधाएं बहाल करने को लेकर डीसी ने की बैठक
Deoghar : डीसी विशाल सागर ने एम्स के सभागार में बैठक कर एम्स प्रबंधन को जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जाने वाली विभिन्न व्यस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान डीसी ने विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति, अग्निशमन व्यवस्था, एम्स परिसर हेतु यातायात की सुविधा, एम्स के हस्तांतिरत जमीन की घेराबंदी, सुरक्षा व्यवस्था के साथ विभिन्न बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। डीसी ने एम्स हेतु डेडिकेटेड फायर स्टेशन एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पिकेट बनाये जाने की बात कही, जिस हेतु फायर स्टेशन को लेकर जमीन चिह्नित कर लिया गया है, जल्द ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। आगे एम्स से जुड़े यातायात सुविधा को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जसीडीह रेलवे स्टेशन से एम्स तक वाहनों की व्यवस्था के अलावा एम्स परिसर एम्स परिसर तक अन्य महत्वपूर्ण स्थानों से आवागमन की सुविधा, किराया एवं अन्य यातायात से जुड़ी व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने एम्स परिसर हेतु हस्तांतरित भूमि को सुरक्षित करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने निर्देश दिया। साथ ही, उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को एम्स प्रबंधन से समन्वय स्थापित करते आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया, ताकि तय समय अनुसार सभी कार्यों को दुरुस्त किया जा सके।
केंद्रीय विद्यालय को चलाने की तैयारी
इसके अलावा उपायुक्त ने एम्स के नजदीक क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय के अस्थाई संचालन के लिए देवीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत रामूडीह गांव के कल्याण छात्रावास का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। बैठक में एम्स निदेशक, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, उप निदेशक एम्स, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल देवघर, अग्निशमन पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी देवीपुर, सहायत जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग व एम्स के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Deoghar: Fire station and police picket will be built for AIIMS, site marked: DC
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.