होटल विरॉय में एक्सपायर गार्लिक ब्रेड और वैष्णवी में बिना लेबल डिक्लेरेशन की खाद्य सामग्रियां मिलीं
 |
सैंपल जांच करते फूंड सेफ्टी विभाग की टीम। |
Deoghar : होली को लेकर मिलावटी खाद्य सामग्रियों के खिलाफ फूड सेफ्टी विभाग की ओर से छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान फूड सेफ्टी अधिकारियों ने होटल मां लक्ष्मी पेलैस, होटल बैद्यनाथ, होटल मेग्नम, होटल विरॉय, वैष्णवी होटल एंड रिसोर्ट की जांच की गई। होटल मां लक्ष्मी पैलेस, में अनुज्ञप्ति की जगह पंजीयन पाया गया। साथ ही वाटर टेस्टिंग रिपोर्ट भी नहीं पाया गया। जिसके पश्चात होटल प्रबंधन को चेतावनी दी गई कि एक हफ्ते के अंदर अनुज्ञप्ति बनवा लें। वहीं पनीर का सैंपल जांच के लिए जब्त किया गया। होटर विरॉय के किचन में एक्सपायर ग्रार्लिक ब्रेड पाया गया। जिसे नष्ट करवाते हुए दो हजार का अर्थ दंड लगाया गया। साथ ही होटल वैष्णवी एंड रिसोर्ट के स्टोर में बिना लेबल डिक्लेरेशन कुछ खाद्य पदार्थ के पैकेट पाए गए, जिसे विक्रेता को वापस करने का आदेश देते हुए संदेहास्पद पनीर का सैंपल जब्त किया गया।
Deoghar: Food Safety Department raided several hotels, seized cheese samples
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.