GA4-314340326 मंईयां सम्मान योजना के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 11 साइबर ठग गिरफ्तार

मंईयां सम्मान योजना के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 11 साइबर ठग गिरफ्तार

Deoghar : मंईयां सम्मान योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले एक गैंग का देवघर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में साइबर थाने की पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र के पहरीडीह औद्योगिक केंद्र के पास छापेमारी कर 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके  पास से 11 मोबाइल और 15 सिम बरामद हुआ है। बरामद चार मोबाइल नंबरों के खिलाफ पहले से प्रतिबिंब एप में शिकायत दर्ज है। 

ये हुए गिरफ्तार : पकड़े गए आरोपियों में जितेंद्र दास (दुधवाजोरी, सारठ), महताब अंसारी (कुरुवा, सोनारायठाढ़ी), डीसी दास (सरपत्ता, सारवां), रामचंद्र दास, श्रीकांत दास ( दोनों केनवरिया, करौं), निपु दास (चरघरा, सारवां), मसरूद्दीन अंसारी (लखीबाद, पालोजोरी), विजय दास, मिथुन दास, मुकेश दास ( तीनों लेड़वा, पाथरोल), धनंजय दास (खैरवा, सारवां) शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी पांच अलग-अलग तरीके से साइबर ठगी करते थे।

ऐसे करते थे ठगी : साइबर ठग सरकारी पदाधिकारी बनकर लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाएं जैसे मंईयां सम्मान योजना, किसान समृद्धि योजना आदि का लाभ दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे। साथ ही एसबीआई क्रेडिट कार्ड, टाटा कार्ड, यूजर्स को फ र्जी लिंक भेजकर अपडेट कराने के नाम पर क्रेडिट कार्ड का डिटेल लेकर ठगी करते थे। साथ ही एसबीआई के ग्राहकों को केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर कार्ड डिटेल्स जैसे कार्ड नंबर, सीवीवी, एक्सपायरी डेट, ओटीपी आदि पूछ कर ठगी करते थे। फोन-पे, पेटीएम, कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर लोगों को कैशबैक का झांसा देकर ठगी करते थे।

घर के बाहर से टेम्पो चोरी, चोर कैमरे में कैद

इधर, रिखिया थाने के बंधा तरणटिल्हा, वार्ड नंबर-27, बंधा निवासी पप्पू यादव की टेम्पो उनके घर के बाहर से चोरी हो गई। पप्पू ने घटना की लिखित जानकारी रिखिया थाने में दी है। उनके मुताबिक, 21 मार्च की रात चोरों ने घर के बाहर  ख़ड़ी टेम्पो को चुरा लिया। आधी रात को लघुशंका को निकले तो टेम्पो गायब थी। इसके बाद खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। तब थाने की सूचना दी। पप्पू के मुताबिक, अज्ञात चोरों ने टेम्पो की चोरी की है। पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें बाइक सवार बदमाश टेम्पो चोरी करते हुए कैद हुए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।


Deoghar: Gang involved in fraud in the name of Maina Samman Yojana busted, 11 cyber thugs arrested

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم