GA4-314340326 Deoghar: नवनवर्ष शोभायात्रा में बम-बम बाबा, खाटू श्यामजी समेत कई झाकियां होंगी शामिल

Deoghar: नवनवर्ष शोभायात्रा में बम-बम बाबा, खाटू श्यामजी समेत कई झाकियां होंगी शामिल

  * नगर स्टेडियम में हुई नववर्ष आयोजन समिति की बैठक


Deoghar : नगर स्टेडियम में हिंदू नववर्ष आयोजन समिति की बैठक हुई, जिसमें 29 मार्च को निकाली जा रही भव्य शोभायात्रा की  सफलता को लेकर कई निर्णय लिये गए। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कन्हैया झा ने की। उन्होंने  कहा कि हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति द्वारा इस बार की शोभायात्रा ऐतिहासिक होने वाली है। इस शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए समिति के तमाम पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, संरक्षक समर्पित होकर हिंदू नव वर्ष 2025 को विराट भव्यता देने में लगे हुए हैं। वहीं समिति के चेयरमैन मनोज मिश्र और समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सूरज झा ने अर्थ संग्रह को लेकर अलग-अलग टोलियों के निर्माण की बात कही, साथ ही कहा कि हिंदू नव वर्ष की शोभायात्रा के दौरान अलग-अलग सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा शोभायात्रा के दौरान शहर के अलग-अलग चौक चौराहा पर स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां पानी, शरबत, फल, फूल माला, इन सबों से शोभायात्रा में शरीक हुए तमाम सनातनी भाई-बहनों का स्वागत किया जाएगा।  

छत्तीसगढ़ की 60 सदस्यीय टीम भी होगी शामिल 

शोभायात्रा की झांकियों में छत्तीसगढ़ से 60 सदस्यीय टीम आएगी और अलग-अलग बेहतरीन झांकियां प्रस्तुत करेंगी। पर्यावरण को कैसे सहेजा जाए, उस पर अलग झांकी होगी और इस बार दो से तीन कुछ ऐसी झांकी होगी जिसे देखकर तमाम देवघर वासियों का हृदय गदगद हो जाएंगे। इसमें श्री श्याम खाटू जी, बम बम बाबा की झांकी शामिल है। साथ ही, कुछ झांकियों को सरप्राइज के तौर पर रखा गया है। स्थानीय कलाकार लक्ष्मण के नेतृत्व में कई झांकियां निकलेंगी, जिसमें बच्चों के लिए काफी संदेश हैं और कुछ झांकियां ऐसी होगी जिसको कि हम लोग बचपन में देखा करते थे, तो इस बार हिंदू नववर्ष के द्वारा वैसे झांकियों को भी निकालने का प्रयास किया जा रहा है। गुड्डा, अजीत और मानस के द्वारा लक्ष्मीबाई होलकर, बिरसा मुंडा, देश के खिलाड़ियों, देश के कई वीर वीरांगनाओं के  साथ एक बेहद चर्चित झांकी मुख्य आकर्षण के तौर पर देवघर वासियों को बेहद रोमांचित करेगी। 

घरों-दुकानों में भगवा ध्वज लगाने की अपील

कन्हैया झा ने देवघरवासियों से अपील की है कि समिति के द्वारा जितने भी भगवा ध्वज दिए जाएंगे, उसे अपने-अपने दुकानों के बाहर सही तरीके से लगाएं। बैठक में कन्हैया झा, कुणाल राय, सुप्रिया कुमारी, खुशबू कुमारी, रूपा केसरी, उमा गुप्ता, नीतू देवी, विजया सिंह, सरिता बरनवाल, अलका सोनी, संपा घोष, कुसूम सिंह, संध्या कुमारी, बबलू मित्रा, मनोज कुमार सिंह, शिव रंजन, सूरज कुमार झा, मनोज मिश्र, मुकेश पांडेय, रमेश राय गुड्डू, प्रमेश राव, नवीन चौधरी, शैलेंद्र सिंह प्रफुल्ल, मानस, अजीत, लक्ष्मी देवी और अन्य पदाधिकारी व कार्यकारी सदस्य मौजूद थे।


Deoghar: Many tableaus including Bam-Bam Baba, Khatu Shyamji will be included in the New Year procession




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم